केरल के कन्नूर में आरएसएस कार्यकर्ता के घर के पास हुआ बम विस्फोट

केरल के कन्नूर जिले से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां एक बम विस्फोट हुआ है। धमाका राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) कार्यकर्ता के घर के पास हुआ है। मट्टनूर पुलिस के मुताबिक, आरएसएस कार्यकर्ता सुधीश के घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर यह धमाका हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम और डाग स्क्वायड ने भी मोर्चा संभाल लिया है।

इसके अलावा जिला पुलिस प्रमुख ने भी घटनास्थल का दौरा किया। पुलिस ने बताया कि सुधीश कई मामलों में आरोपी भी था। आगे की जांच की जा रही है। दरअसल, पिछले महीने एक बम विस्फोट के बाद इलाके में आरएसएस और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई थी। झड़प के दौरान कई घरों और संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है।

एक अन्य घटना में शुक्रवार को कन्नवम में एसडीपीआई के पूर्व कार्यकर्ता सलाहुद्दीन के घर के पास बम धमाका हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here