10 दिन के अंदर नई पार्टी का ऐलान करेंगे गुलाम नबी आजाद

नई दिल्ली. कांग्रेस (Congress) छोड़ चुके जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने रविवार को बड़ा ऐलान किया है. बारामूला में एक जनसभा के दौरान आजाद ने घोषणा की है कि वह 10 दिनों के अंदर अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान करेंगे. गुलाम नबी आजाद ने पिछले महीने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद वह नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान किया है.

इस खबर में ये है खास-

  • अनुच्छेद 370 पर बोले आजाद
  • धर्म के नाम पर नहीं होगा वोट
  • कांग्रेस पर हमला बोल रहे आजाद

अनुच्छेद 370 पर बोले आजाद

बारामूला में एक रैली के दौरान आजाद ने कहा कि मुझ पर आरोप लगते हैं कि मैं बीजेपी का हूं, मैं सिर्फ नबी का गुलाम हूँ. साथ ही आजाद ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 की भी बात की. उन्होंने कहा कि कुछ लोग आरोप लगाते हैं मैंने 370 के खिलाफ बात की. आजाद ने कहा कि इसके खिलाफ कांग्रेस द्वारा बिल लाया गया था.

धर्म के नाम पर नहीं होगा वोट

गुलाम नबी आजाद ने उस समय की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि मैं विपक्ष का नेता था, जिसने 4 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया. मेरे ऊपर आरोप है कि मैंने 370 के खिलाफ बात की. मुझे इसका विरोध करना पड़ा था. मुझ पर आरोप लगाया गया कि मैं 370 पर क्यों नहीं बोल रहा हूं. आजाद ने कहा कि मैं कभी भी खूनखराबा और धर्म के नाम पर वोट नहीं करने दूंगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here