राजस्थान: कोटा की कॉलोनी में आठ फीट लंबा मगरमच्छ घुसने से हड़कंप

राजस्थान के कोटा जिले के बोरखेड़ा थाना इलाके की एक कॉलोनी में मगरमच्छ घुसने से हड़कंप मच गया। भारी भरकम मगरमच्छ करीब आठ फीट लंबा था। वह एक नाले में घुसकर बैठ गया था। लोगों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को रेस्क्यू किया गया। 

तीन घंटे बाद पकड़ा गया मगरमच्छ।

जानकारी के अनुसार मगरमच्छ बोरखेड़ा थाना इलाके के वार्ड 16 की एक कॉलोनी में मिला था। वह एक नाले में घुसकर बैठा था, जिसके बाद लोगों ने स्थानीय वार्ड पार्षद को इसकी सूचना दी। 

रेस्क्यू के दौरान बार-बार टूट रहीं थीं रस्सियां।

मौके पर पहुंचे पार्षद पति ने वन विभाग की टीम को बुलाया। करीब तीन घंटे तक वन विभाग की टीम मगरमच्छ को रेस्क्यू करने में जुटी रही। रेस्क्यू के दौरान बार-बार रस्सियां टूटने के कारण मगरमच्छ पकड़ में नहीं आ रहा था। जिसके बाद मजबूत रस्सियों मंगवाई गईं और उसे पकड़ा गया।

मकान के पाास नाले में बैठा मगरमच्छ।

बताया जा रहा है वार्ड 16 में पांच बड़े-बड़े नाले हैं, लेकिन एक में भी दीवार नहीं है। बरसात के दौरान पानी के साथ मगरमच्छ भी नाले में आ जाते हैं। इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here