यूपी: सीएम योगी ने जेवर हवाईअड्डे के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले रविवार को सीएम योगी ग्रेटर नोएडा पहुंचे। उन्होंने पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का हाल जाना और एक्सपो मार्ट का स्थलीय निरीक्षण किया। सीएम योगी ने गौतमबुद्ध नगर में निर्माणाधीन जेवर एयरपोर्ट का निरीक्षण भी किया। इससे पहले सीएम योगी  बागपत पहुंचे। सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और मवी कलां गांव में मल्टीस्पोर्ट स्टेडियम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्‍होंने वहां मौजूद खिलाड़ियों से बातचीत भी की। बागपत के कलक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की। अधिकारियों को अपराध एवं अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए।

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की एक दिवसीय बैठक हुई। बैठक से पहले सत्र में ट्रस्टी रामलला के दर्शन के साथ मंदिर निर्माण कार्य का अवलोकन किया। बैठक के बाद अगले दिन सोमवार को मंदिर निर्माण समिति की बैठक भी प्रस्तावित है। इसके कारण मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन और सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी नृपेन्द्र मिश्र अपने दो दिवसीय प्रवास पर अयोध्या पहुंच गए हैं।

उधर, लखनऊ के होटल लेवाना अग्निकांड में सीएम ने चार सेवानिवृत अधिकारियों स‍मेत 19 अफसरों पर कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया है। लेवाना होटल अग्निकांड में चार लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में सीएफओ, तत्‍कालीन आबकारी अधिकारी समेत 19 अधिकारियों को सस्‍पेंड कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here