सीबीआई करेगी सोनाली फोगाट मामले की जांच, गृह मंत्रालय का फैसला

बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की हत्या मामले की जांच अब सीबीआई करेगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला किया है। इससे पहले गोवा सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर इस केस की जांच सीबीआई को सौंपने के लिए कहा था।

गोवा सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि उन्हें राज्य पुलिस पर पूरा विश्वास है, लेकिन हरियाणा के लोगों और सोनाली फोगाट की बेटी की मांग को देखते हुए उन्होंने इस मामले में सीबीआई जांच के लिए गृहमंत्री को पत्र लिखा।

बता दें कि सोनाली फोगाट एक बीजेपी नेता और बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। पिछले महीने गोवा जाने के एक दिन बाद ही उनकी मौत हो गई थी। शुरुआती तौर पर कहा जा रहा था कि दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनकी मौत हुई, लेकिन बाद में इसमें कई खुलासे होने के बाद कहा जा रहा है कि यह एक मर्डर था। सोनाली का परिवार भी यही दावा कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here