मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में वीरवार को हुई कैबिनेट बैठक में अहम फैसले लिए गए। कैबिनेट बैठक में एसएमसी नीति के तहत नियुक्त शिक्षकों को लाभान्वित करने के लिए ऐतिहासिक निर्णय लिया गया।
मंत्रिमंडल ने एसएमसी नीति की धारा-10 को हटाने और एसएमसी शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए नीति की धारा-9 में नया प्रावधान जोड़ने का निर्णय लिया।
बैठक में प्रत्येक एसएमसी शिक्षक को प्रति वर्ष 10 अवकाश प्रदान करने और एसएमसी शिक्षकों को मातृत्व अवकाश का लाभ देने का भी निर्णय लिया गया।
वहीं 12 साल से पार्ट टाइम सेवाएं दे रहे पंचायत चौंकीदार दैनिक वेतनभोगी बनाए जाएंगे। इससे वे भविष्य में नियमित भी हो पाएंगे। 12 जिलों में सभी पुस्कालय डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम से जाने जाएंगे।