लखनऊ: भारी बारिश से दीवार गिरने से 9 लोगों की मौत

लखनऊ में शुक्रवार तड़के दीवार गिरने से नौ लोगों की मौत होने की जानकारी जैसे ही झांसी के बंगरा अंतर्गत पचवारा गांव में हुई तो वह मातम पसर गया। मरने वालों में एक ही परिवार के पांच लोग हैं जबकि चार उनके रिश्तेदार हैं। पचवारा गांव के आदिवासी मोहल्ले में रहने वाले गिरजा अपनी पत्नी व बच्चों के अलावा रिश्तेदारों के साथ लखनऊ में काम के सिलसिले में पिछले 20 वर्ष से जा रहे हैं। वहां मजदूरी कर यह लोग परिवार का भरण-पोषण करते थे। गांव में उनकी मां भगवती देवी रहती हैं। इस हादसे में एक ही परिवार के गिरजा शंकर और उनकी पत्नी मान कुमार, पुत्र प्रदीप, प्रदीप की पत्नी रेशमा और पुत्री भारती की मौत हो गई।

हादसे के बाद बिखरा पड़ा मलबा

इसके अलावा चार रिश्तेदारों की भी जान चली गई। यह जानकारी जैसे ही गांव पहुंची तो गांव में मातम पसर गया। लोग गिरजा के घर पर कई लोग इकट्ठा हो गए। मां और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है। पीड़ित परिवार का विलाप देख किसी की आंख नम हो गईं। घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पहुंचे उन्होंने मदद का आश्वासन दिया है। गौरी शंकर के परिवार में सिर्फ एक बेटा गोलू ही बचा है।

एक परिवार के पांच लोगों की मौत के बाद गांव में पसरा सन्नाटा

बता दें कि भारी बारिश से लखनऊ के कैंट के दिलकुशां कॉलोनी में यह हादसा हुआ है। जहां कॉलोनी में निर्माणाधीन दीवार गिरने से उसके नीचे दबकर नौ लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। मृतकों में दो बच्चे भी हैं। दीवार गिरने के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे।

पीड़ित परिवार के घर के बाहर लगी भीड़

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का एलान भी किया है। मुख्यमंत्री योगी ने हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

हादसे के बाद लगा मलबे का ढेर

मृतकों के नाम — — उम्र — पता
प्रदीप — 28 — गांव पचवारा, जिला – झांसी
रेशमा — 25  —  गांव पचवारा, जिला – झांसी
नैना — 1 साल की बच्ची  — गांव पचवारा, जिला – झांसी
मृतकों में एक साल का बच्चा भी शामिल  — गांव पचवारा, जिला – झांसी
मृतकों में एक दो साल का बच्चा भी शामिल  — गांव पचवारा, जिला – झांसी
चंदा — 25 —  गांव पचवारा, जिला – झांसी
धर्मेंद्र — 28 — गांव पचवारा, जिला – झांसी
मन कुमार देव — 45 — गांव पचवारा, जिला – झांसी
पप्पू — 50 — गांव पचवारा, जिला – झांसी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here