गोवा: बीजेपी नेता और टिक टाॅक स्टारसोनाली फोगाट हत्याकांड मामले में CBI और फोरेंसिक टीम आज अंजुना के उस होटल में पहुंची जहां वह ठहरी हुई थी। CBI और फोरेंसिक टीम नए सिरे से उन कमरों से सबूत इक्क्ठा करेगी जहां सोनाली, सुखविंदर और सुधीर रुके हुए थे। इन कमरों को गोवा पुलिस ने सील कर रखा था।
बता दें कि सोनाली की मौत मामले में दो आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। जानकारी के मुताबिक CBI टीम गोवा पुलिस के उन अधिकारियों से भी बात करेगी जिन्होंने सोनाली फोगाट की हिसार संपत्ति के दस्तावेज एकत्रित किए थे।
बता दें कि गोवा के मशहूर कर्लीज रेस्तरां में सोनाली फोगाट की 23 अगस्त को मौत हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सोनाली के शरीर में ड्रग्स पाए गए थे। जिसके बाद परिवार का कहना था कि गोवा पुलिस मामले में उचित जांच नहीं कर रही है और उन्होंने CBI जांच की मांग की थी। सोनाली फोगाट के भतीजे विकास सिंघमार ने हाल ही में आरोप लगाया था कि गोवा पुलिस पर राजनीतिक प्रभाव है. इसलिए मामले की जांच सीबीआई करे।