झारखंड के हजारीबाग जिले में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया. टाटीझरिया में सिवाने नदी पुल से एक यात्री बस गिरने से अब तक छह लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त बस गिरिडीह जिले से रांची आ रही थी. हजारीबाग के टाटीझरिया सिवाने नदी पुल के पास तीव्र मोड़ पर बस अनियंत्रित हो गई और नदी में जा गिरी. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और राहत और बचाव कार्य शुरू किया. घायलों को बेहतर इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है.
बता दें, दुर्घटनाग्रस्त हुई बस में सवार सिख समुदाय के लोग रांची के गुरुद्वारा में अरदास कीर्तन में शामिल होने आ रहे थे. बस में सवार सभी 52 लोग सिख समुदाय के ही हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गिरिडीह से रांची जा रही बस हजारीबाग के टाटीझरिया के सिवाने नदी के पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए पुल से नीचे गिर गई. इस हादसे में अब तक कुल छह लोगों की मौत हुई है. वहीं दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मृतकों में चार पुरुष और दो महिलाएं हैं.
इस बस हादसे में गंभीर रूप से घायलों को शेख बिहारी अस्पताल हजारीबाग रेफर किया जा रहा है. वहीं बस में फंसे लोगों को निकालने के लिए गैस कटर मशीन से बस को काटा जा रहा है. मरने वाले छह लोगों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है. स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.