लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद लेह के उपचुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी भारी अंतर से हार गई है। एलएएचडीसी में कांग्रेस के उम्मीदवार भाजपा पर भारी पड़े हैं। जानकारी के अनुसार एलएएचडीसी लेह के टेमिसगाम निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार ताशी टुंडुप ने भाजपा के दोरजय नामग्याल को 273 मतों से हराया है।
कांग्रेस को 861 वोट जबकि बीजेपी के उम्मीदवार को 588 वोट मिले। इस बीच कांग्रेस आलाकमान ने अपनी लेह इकाई को जीत पर बधाई दी और गुलाम नबी आजाद पर निशाना साधा। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट में लिखा- मोदी, शाह और आजाद के लिए कुछ ब्रेकिंग न्यूज है।
लद्दाख हिल काउंसिल के टेमिसगाम उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी को भारी अंतर से हराया है। लद्दाख जिला कांग्रेस कमेटी को बधाई!