मुजफ्फरनगर। ज़िले में आज 28 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।
कहां कितने संक्रमित मिले:-
शिवपुरी 1, महालक्ष्मी एन्क्लेव 1, शुगर मिल 3, जज कंपाउंड 2, मोती महल 1, आर्यपुरी 1,आदर्श कॉलोनी 1 नुमाइश कैम्प 2, तिगाई 1, घेर खत्ती 1, आवास विकास 1, गांधी कॉलोनी 3, अग्रसेन विहार 1, योगेन्द्रपुरी 2, रेशू विहार 3, अवध विहार 2, कृषणापुरी 1, साथ ही आज मोरना के एक निवासी की सुभारती मेडिकल कॉलेज मेरठ में कोरोना से मृत्यु भी हो गयी है जो गत 9 नवंबर को पॉजिटिव पाए गए थे।
जबकि, आज 34 पुराने मरीज़ ठीक भी हुए हैं जिसके बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या 298 हो गयी है।