सलमान खुर्शीद का सिब्बल पर निशाना, इस मुगल बादशाह के कोट्स से किया तंज

बिहार विधानसभा चुनावों में मिली शर्मनाक हार के बाद कांग्रेस में एकबार फिर सत्ता परिवर्तन की मांग उठने लगी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल एक इंटरव्यू के दौरान यह बात खुलकर कह चुके हैं. सिब्बल की टिप्पणी के बाद कांग्रेस में गुटबाजी साफ नजर आने लगी है. एक-एक कर तमाम नेता अब सिब्बल के बयान पर पलटवार कर रहे हैं. सोमवार को जहां राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा था कि किसी को पार्टी के मसले मीडिया में नहीं ले जाने चाहिए, वहीं अब पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने भी फेसबुक पोस्ट के जरिए सिब्बल के बयान पर निशाना साधा है.

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने अपने फेसबुक पोस्ट की शुरुआत आखिरी मुगल शासक बहादुर शाह जफर की लाइनों के साथ की है. खुर्शीद ने लिखा है, ‘न थी हाल की जब हमें खबर रहे देखते औरों के ऐबो हुनर, पड़ी अपनी बुराइयों पर जो नजर तो निगाह में कोई बुरा न रहा.’ एक तरह से देखें तो बहादुर शाह जफर की इन लाइनों के जरिए खुर्शीद कांग्रेस नेतृत्व की आलोचना करने वाले नेताओं को अपने गिरेबान में झांकने की सलाह दे रहे हैं.

खुर्शीद अपनी पोस्ट में आगे लिखते हैं कि बहादुर शाह जफर और ऊपर दिए गए उनके शब्द हमारी पार्टी के कई सहयोगियों के लिए एक उपयोगी साथी हो सकते हैं, जो समय-समय पर चिंता का दर्द झेलते हैं. जब हम कुछ बेहतर करते हैं, तो निश्चित रूप से कुछ हद तक वे इसे आसानी से कबूल कर लेते हैं. लेकिन जब हम कमजोर होते हैं, तो वे अपने नाखूनों से कचोटने की जल्दी में होते हैं. ऐसा लगता है कि अब तो भविष्य की निराशा के लिए उनके बहुत कम ही नाखून बचे होंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here