डॉ. एम श्रीनिवास दिल्ली एम्स के नए डायरेक्टर बने

AIIMS New Director: डॉक्टर एम. श्रीनिवास (Dr M Srinivas) एम्स (AIIMS) के नए डायरेक्टर बन गए हैं. पूर्व एम्स प्रमुख डॉक्टर रणदीप गुलेरिया (Randeep Guleria) के रिटायर होने के बाद डॉ. एम श्रीनिवास को यह जिम्मेदारी मिली है. मालूम हो कि AIIMS के नए प्रमुख डॉ. एम श्रीनिवास हैदराबाद में ESIC अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के डीन थे. मालूम हो कि डॉ. श्रीनिवास 2016 में हैदराबाद में ESIC अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज में नियुक्ति से पहले AIIMS दिल्ली में बाल चिकित्सा सर्जरी विभाग में प्रोफेसर थे.

कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. विभाग द्वारा 9 सितंबर का जारी आदेश मे कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने नई दिल्ली AIIMS के निदेशक के रूप मे डॉक्टर श्रीनिवास की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. आदेश के अनुसार, ‘यह नियुक्ति पदभार संभालने के दिन से 5 वर्ष या 65 साल की आयु या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, तक के लिए प्रभावी है.’ 

मालूम हो कि डॉ. रणदीप गुलेरिया (Dr. Randeep Guleria) का कार्यकाल पहले 24 मार्च तक था, जिसे तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया था. बाद में इसे तीन और महीने के लिए बढ़ा दिया गया था. डॉ. गुलेरिया को 28 मार्च 2017 को पांच साल के लिए एम्स का निदेशक नियुक्त किया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here