दिल्ली से नोएडा आने-जाने वालों की आज से बॉर्डर पर होगी कोरोना जांच

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देख हुए नोएडा प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. अब बुधवार यानि 18 नवंबर से दिल्ली से नोएडा आने वाले लोगों की औचक कोविड जांच की जाएगी. दिल्ली से नोएडा आने वालों की औचक कोरोना की जांच करने का फैसला जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद लिया है. बैठक के बाद जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए यह फैसला किया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि नोएडा और दिल्ली के बीच लोगों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं लगाई गई है. पहले की तरह ही लोग आराम से आ और जा सकते हैं.

जानकारी के मुताबिक, यह टीम दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर राहगीरों की कोरोना जांच करेगी. खासकर DND और चिल्ला में नोएडा-दिल्ली की सीमा पर तैनात टीम कोरोना की जांच करेगी. जिलाधिकारी ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर जिले में हाल में संक्रमण के बढ़े मामलों की वजह से महामारी से लड़ने की रणनीति को चाकचौबंद किया गया है. सुहास ने कहा कि दिल्ली और अन्य स्थानों से लोगों की आवाजाही की वजह से कोरोना के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है. यही वजह है कि औचक जांच करने का फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर  अधिकारियों को टीम बनाने का निर्देश दिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here