केबीसी: अमिताभ की बात से छलका कंटेस्टेंट की आँखो से आंसू

Kaun Banega Crorepati 14: KBC 14 शो के क्वीज से दर्शकों के जनरल नॉलेज में इजाफा तो हो ही रहा है साथ ही कंटेस्ट औैर बिग बी के बीच होने वाली बातचीत को भी दर्शक खूब एंजॉय कर रहे हैं। इस शो के अपकमिंग एपिसोड में  केबीसी के मंच पर पहुंची एक कंटेस्टेंट को अमिताभ बच्चन के साथ बात करते हुए भावुक होते हुए देखा जाएगा।   

केबीसी की बदौलत बनी टीचर
अमिताभ बच्चन ने हाल ही में केबीसी 14 के एक प्रतियोगी से मुलाकात की। शो के जारी एक प्रोमो में केबीसी के मंच पर राजस्थान की शिक्षिका शोभा कुंवर के साथ बिग बी इस गेम शो को आगे बढ़ाते नजर आएंगे। जारी प्रोमा में देखा जा सकता है कंटेस्टेंट के रूप में शोभा कुंवर की लाइफ स्टोरी सुन बिग बी भी खुश हो जाते हैं।  शो के प्रोमो में कंटेस्टेंट कहती हैं कि वह एक शिक्षक होने के साथ-साथ अपने सैकड़ों छात्रों की मां भी हैं।और वह अपनी इस उपलब्धि का पूरा श्रेय केबीसी शो को देती हैं। वह कहती हैं कि उन्होंने आज तक जो भी सीखा है केबीसी शो से ही सीखा है। 
 

अमिताभ ने शोभा कुंवर को कही ये बात 
कोटा राजस्थान में सरकारी स्कूल में बतौर शिक्षिका नौकरी कर रहीं शोभा कुंवर के बारे में बताया गया कि कैसे कई गरीब बच्चों की मां के रूप में वह उनकी पढ़ाई का खर्च भी उठाती हैं। शोभा की मदद के लिए बिग बी ने भी उनके बच्चों के लिए दान देने की बात कही। शोभा ने ये भी कहा कि उन्हें टीजर की नौकरी KBC की बदौलत ही मिली है। वह केबीसी को ही अपना स्कूल मानती हैं। इसके बात अमिताभ उन्हें कहते हैं कि दो लोगों को भगवान का दर्जा दिया गया है। एक मां और दूसरा शिक्षक को और आप दोनों ही हैं। अमिताभ की ये बात सुनकर शोभा कुंवर भावुक हो जाती हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here