सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की संविधान पीठ 12 अक्टूबर को नोटबंदी मामले पर सुनवाई करेगी. सबसे पहले यही तय किया जाएगा कि क्या वाकई अब इस मामले में सुनने के लिए कुछ बाकी है. 2016 में 500 और 1000 के पुराने नोट बंद होने को लेकर कई याचिकाएं दाखिल हुई थीं. 16 दिसंबर 2016 को मामला संविधान पीठ को सौंपा गया था. अब बेंच का गठन हुआ है.