फरीदाबाद में अवैध संबंधों के शक में गांव अनंगपुर निवासी एक युवक ने अपने ही दोस्त की हत्या कर शव फेंक दिया था। परिवार के लोगों ने गुमशुदगी का केस दर्ज कराकर मन को समझा लिया। घटना के सवा साल बाद पुलिस ने आरोपी को ढूंढ निकाला और हत्या की धारा जोड़ दी। मुख्य आरोपी के साथ उसके एक दोस्त को भी गिरफ्तार किया गया है जिसने शव ठिकाने लगाने में मदद की थी।
दोनों को पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है। मई 2021 में मृतक रवि (32 वर्ष) की पत्नी ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत दी थी। पुलिस ने केस दर्ज कर रवि की तलाश शुरू कर दी। सवा साल बाद भी कोई सुराग ना मिलने पर डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा ने क्राइम ब्रांच डीएलएफ को जांच के निर्देश दिए।
एसीपी क्राइम सुरेन्द्र श्योराण के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी राजीव कुमार की टीम ने रवि हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्या में मुख्य आरोपी सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी संदीप (34 ) और सचिन (25 ) अनंगपुर गांव के रहने वाले है। आरोपी संदीप और मृतक रवि दोनों गाड़ी चलाने का काम करते थे। आरोपी सचिन की दूध की डेयरी है।
आरोपी संदीप मृतक रवि के घर पिछले 10 साल से आता जाता था। इस बात से रवि को नाराजगी रहती थी। उसे शक था कि संदीप और उसकी पत्नी के बीच अवैध संबंध हैं। इसके चलते वह संदीप को घर आने से मना करता था। इस बात पर दोनों में झगड़ा हो गया था। संदीप ने मृतक को शराब पिलाई और अपनी गाड़ी में बिठा कर सूरजकुंड पाली रोड पर ले गया। यहां आरोपी ने रुमाल से गला दबाकर रवि की हत्या कर दी। इसके बाद अपने दोस्त सचिन को बुलाकर रवि का शव ठिकाने लगा दिया। क्राइम ब्रांच डीएलएफ टीम से एएसआई विजय, कुलदीप व सिपाही अजीत की टीम ने संदीप को सेक्टर-31 तथा आरोपी सचिन को खौरी गांव से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में सामने आया करीब 2 साल पहले संदीप और रवि के बीच घर आने -जाने की बात पर झगड़ा हो गया था। इसी रंजिश में संदीप ने रवि की हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में हत्या की धारा को जोड़कर दोनों आरोपियों को पांच दिन की रिमांड पर लिया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।