दिल्ली में बढ़ा डेंगू का खतरा, पिछले एक हफ्ते में 412 मामले दर्ज हुए

राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू (Dengue) का खतरा बढ़ता जा रहा है। बीते दिनों हुई बारिश के बाद दिल्ली में मच्छर जनित इस बीमारी के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है। बीते एक हफ्ते के अंदर डेंगू के 412 मामले सामने आए हैं। हालांकि इस बीमारी से अभी तक कोई मौत नहीं हुई है।

दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में डेंगू के 412 मामले सामने आए। सितंबर के महीने में कुल 693 मामले सामने आए थे। 2022 में अब तक 937 मामले सामने आए हैं और डेंगू से कोई मौत नहीं हुई है।

एमसीडी के अपडेट के अनुसार, 28 सितंबर तक सेंट्रल दिल्ली में 34, सिटी एसपी से 17, सिविल लाइन से 23, करोल बाग से 19, केशव पुरम से 26, नजफगढ़ से 31 और नरेला से 20 मामले पाए गए। वहीं रोहिणी में 22, उत्तरी शाह 21, दक्षिणी शाह 23, दक्षिणी दिल्ली में और पश्चिमी दिल्ली में 34 मामले दर्ज हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here