योगी सरकार ने 74 प्रकार के नियोजनों और बीड़ी उद्योग में काम करने वाले कामगारों के महंगाई भत्ते में वृद्धि कर दी है। इससे उनकी मासिक और दैनिक मजदूरी की दरों में बढ़ोत्तरी हो गई है। श्रम विभाग ने इसका आदेश जारी कर दिया। महंगाई भत्ते की बढ़ी हुई दरों एक अक्तूबर से 31 मार्च 2023 तक प्रभावी रहेंगी।
अकुशल, अर्द्ध कुशल और कुशल कामगारों की दैनिक मजदूरी में क्रमश: आठ, नौ और दस रुपये प्रतिदिन की वृद्धि हुई है। अकुशल को अब 374.73 रुपये, अर्द्ध कुशल को 412.19 रुपये और कुशल श्रमिक को 461.73 रुपये रोज मिलेंगे। इसी तरह अकुशल श्रमिकों की मासिक मजदूरी 9530 के स्थान पर 9743 रुपये हो गई है। अर्द्धकुशल श्रमिकों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते के साथ अब 10483 की जगह 10717 रुपये और कुशल श्रमिकों को 11743 की जगह 12005 रुपये मासिक मिलेंगे।
इसी तरह बीड़ी उद्योग के कामगारों में अकुशल को 7309.58 रुपये की जगह 7525, अर्द्ध कुशल को 8353.90 की जगह 8600 और कुशल श्रमिकों को 9960 की जगह 10254 रुपये मासिक मिलेंगे। उनकी दैनिक मजदूरी में भी इजाफा हुआ है। उपश्रमायुक्त अजय कुमार मिश्रा ने यह दोनों आदेश जारी किए हैं।
ऐप पर पढ़ें