यूपी: बुलंदशहर में दो युवकों की अपहरण के बाद हत्या

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के सलेमपुर थाना इलाके के गांव कैलावन निवासी युवक भूपेंद्र उर्फ भोलू और उसके चचेरे भाई भूरा का शनिवार शाम अपहरण कर लिया गया था। पुलिस ने मामले में सोमवार देर रात गांव कैलावन निवासी युवक दीपांशु को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। 

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने भाई तुषार और गांव निवासी एक साथी के साथ मिलकर दोनों चचेरे भाइयों की हत्या कर दी है। साथ ही दोनों के शव संभल जनपद के रजापुर थाना इलाके के पास फेंक दिए हैं। इसके अलावा, आरोपियों ने दोनों युवकों के सिर काटकर गंगा नदी में फेंक दिए। 

देर रात पुलिस ने दोनों के सिर कटे शव बरामद कर लिए हैं। हालांकि अभी तक दोनों के सिर नहीं मिल सके हैं। पकड़े गए आरोपी का बड़ा भाई तुषार दिल्ली पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात है। उसकी तलाश में भी पुलिस जुटी हुई है।

आरोपियों की मां से भूपेंद्र के थे अवैध संबंध

जानकारी में सामने आया कि आरोपियों की मां से भूपेंद्र के अवैध संबंध थे। आरोपी दीपांशु ने अपनी मां को भूपेंद्र के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। उसके बाद ही अपने भाई दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल तुषार उर्फ गोलू के साथ मिलकर हत्या की प्लानिंग कर ली थी। आरोपियों ने भूपेंद्र को शराब पीने के बहाने घर बुलाया। भूपेंद्र के साथ उसका तहेरा भाई भूरा भी आ गया। सभी ने बैठकर साथ शराब पी। नशा होने पर लोहे की रॉड से दोनों की हत्या कर दी। उसके बाद दोनों शवों को अपनी गाड़ी में रखकर अनूप शहर के रास्ते संभल जिले की सीमा में ले गए। 

यहां पर दोनों की सिर धड़ से अलग कर दिए और एक बोरे में भरकर शवों को झाड़ियों में फेंक दिया। सिर गंगा में डाल दिए। आरोपियों के पिता की कुछ समय पहले मौत हो गई थी। पिता की जगह ही मृतक आश्रित में तुषार उर्फ गोलू को दिल्ली पुलिस में नौकरी मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here