गुरुग्राम: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital Gurugram) में भर्ती हैं. कई दिनों से वो बीमार चल रहे थे. बुधवार को उनसे मिलने के लिए बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और उनके पिता लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पहुंचे. मुलाकात कर स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. वहीं ट्वीट कर तेजस्वी यादव स्वास्थ्य के बारे में भी बड़ी जानकारी दी है.
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर इसके बारे में खुद जानकारी दी है. उन्होंने लिखा- “गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती समाजवादी पार्टी के संरक्षक आदरणीय मुलायम सिंह जी के स्वास्थ्य संबंधित जानकारी प्राप्त की. डॉक्टरों का कहना है कि तबीयत में सुधार हुआ है. श्री अखिलेश यादव जी मिल उनके शीघ्र स्वस्थ होने की मंगलकामना की. साथ में आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी भी थे.”