6/10/2022: आज का राशिफल

ग्रहों की स्थिति-राहु मेष राशि में हैं। मंगल वृषभ राशि में हैं। सूर्य, बुध, शुक्र कन्‍या राशि में हैं। केतु तुला राशि में हैं। सूर्योदय के समय तक चंद्रमा शनि के साथ मकर राशि में हैं। इसके बाद कुंभ राशि में रहेंगे। मीन राशि में गुरु हैं। शुक्र नीच के हैं। गुरु और शनि दोनों ही वक्री हैं।

राशिफल-

मेष-
आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी होगी। रुका हुआ काम चलेगा। आय के नवीन मार्ग बनेंगे। पुराने मार्ग से भी पैसे आते रहेंगे। यात्रा में लाभ संभव है। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम और संतान की स्थिति पहले से बेहतर है। व्‍यापार आपका सुखद रहेगा। लाल वस्‍तु पास रखें।

वृषभ-व्‍यवसायिक सफलता मिलेगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और संतान की स्थिति पहले से बेहतर है। सुखद समय है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

मिथुन-विपरीत परिस्थितियों से आप बाहर निकल गए हैं। यात्रा में लाभ होगा। धार्मिक बने रहेंगे। भाग्‍यवश कुछ काम होगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और संतान अभी मध्‍यम है लेकिन व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। नीली वस्‍तु पास रखें।

कर्क-परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। प्रेम और संतान की स्थिति सुखद बनी रहेगी। व्‍यापार भी आपका सही चलता रहेगा। लाल वस्‍तु पास रखें।

सिंह-जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात संभव है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम-संतान अच्‍छा, व्‍यापार भी अच्‍छा है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

कन्‍या-परिस्थितियां प्रतिकूल रहेंगी लेकिन आप उस पर कब्‍जा कर लेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम, संतान मध्‍यम है। व्‍यापार अच्‍छा चल रहा है। नीली वस्‍तु पास रखें।

तुला-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम, संतान भी थोड़ा मध्‍यम रहेगा। व्‍यापार आपका सही चलता रहेगा लेकिन निरंतरता नहीं रहेगी। शनिदेव की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-घरेलू कलह के शिकार होंगे। घरेलू सुख बाधित रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक रहेगा। प्रेम-संतान की स्थिति मध्‍यम रहेगी। व्‍यापार रुक-रुक कर चलेगा। लाल वस्‍तु पास रखें।

धनु-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की आवश्‍यकता है। व्‍यवसायिक सफलता का योग बन रहा है। प्रेम और संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी रहेगी। व्‍यापार कुशलतापूर्वक चलता रहेगा। बजरंग बाण का पाठ करें।

मकर-धन का आवक बढ़ेगा। कुटुम्‍बीजनों की वृद्ध‍ि रहेगी। निवेश से बचें। पुराने रिश्‍तेदारों से बदजुबानी न करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-संतान की स्थिति मध्‍यम बनी हुई है। व्‍यापार आपका सही चलता रहेगा। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। आकर्षण के केंद्र बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम-संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापार सही चलता रहेगा। हरी वस्‍तु पास रखें।

मीन-चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। प्रेम और संतान में दूरी बनी रहेगी। व्‍यापार रुक-रुक कर चलता रहेगा। भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करें। शुभ होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here