कठुआ पुलिस (Kathua Police) को गिरफ्तार जैश आतंकी जाकिर हुसैन भट (Zakir Hussain Bhat) के खुलासे पर बड़ी कामयाबी मिली है. आतंकी जाकिस हुसैन भट के खुलासे पर कठुआ पुलिस ने 3 आईडी और तीन स्टिकी बम बरामद किए हैं.
इस मामले पर एडीजीपी जम्मू मुकेश सिंह ने गिरफ्तार जैश आतंकी जाकिर हुसैन भट के खुलासे पर कठुआ पुलिस ने आज शनिवार को 3 आईईडी और 3 स्टिकी बम बरामद किए. इस मामले की आगे की जांच जारी है.
बता दें कि आज शनिवार को ही कठुआ में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पुलिस ने एक संदिग्ध गुब्बारा बरामद किया. इस गुब्बारे पर अंग्रेजी और उर्दू में ‘आई लव पाकिस्तान’ लिखा था और इसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आस-पास के इलाके में तलाशी ली. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि पीले रंग के गुब्बारे पर अंग्रेजी और उर्दू भाषाओं में ये मैसेज लिखा हुआ था. पुलिस इस बात की तलाश में जुट गई है कि वह सीमा पार से आया है या फिर उन स्थानीय लोगों के द्वारा किया गया काम है जो इलाके में दहशत पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.