अयोध्या: लधानी ग्रुप की फैक्ट्री व आवास पर आयकर विभाग का छापा

लधानी ग्रुप की चांदपुर स्थित अमृत बॉटलर्स और रामनगर स्थित उनके आवास पर आयकर विभाग की टीम ने शुक्रवार सुबह सात बजे छापा मारा। कार्रवाई के दौरान आयकर अधिकारियों ने प्लांट और आवास को पूरी तरह से बंद करा दिया।

देर शाम तक कार्रवाई चलने से यहां हलचल की स्थिति रही। आयकर अधिकारियों की टीम सुबह लगभग सात बजे ही पांच गाड़ियों से लधानी ग्रुप की चांदपुर स्थित अमृत बॉटलर्स फैक्टरी और इसके मालिक राकेश लधानी के रामनगर कॉलोनी पर पहुंच गई।

दोनों स्थानों पर पहुंचते ही अफसरों ने मुख्य प्रवेश द्वार बंद करा दिया। किसी को भी बाहर जाने की इजाजत नहीं दी। बताया गया है कि अफसरों ने आयकर से संबधित अभिलेखों की जांच पड़ताल शुरू कर दी।

लगभग दो बजे आयकर विभाग की एक और गाड़ी भी फर्म पर पहुंची। इस दौरान पुलिस के वाहन आए और गए। हालांकि आयकर विभाग के अफसरों ने कुछ भी बोल नहीं रहे थे। न ही वह लोग जांच पड़ताल के दौरान बाहर निकले। जांच की कार्रवाई देर शाम तक चली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here