मुज़फ्फरनगर: भाकियू अराजनैतिक का हरिद्वार में तीन दिनों तक राष्ट्रीय सम्मेलन

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि संगठन का राष्ट्रीय सम्मेलन हरिद्वार में आयोजित होगा। नौ से 11 अक्तूबर तक होने वाले सम्मेलन में किसान मुद्दों पर मंथन किया जाएगा।

राष्ट्रीय अधिवेशन लाल कोठी निकट भीम गोडा बैराज हरिद्वार पर तय किया गया है। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भाग लेंगे। राष्ट्रीय अधिवेशन में तीन दिन किसानों की समस्याओं पर विचार कर देश के किसानों के लिए नीति निर्धारण हेतु प्रस्ताव पास कर भारत सरकार व राज्य की सरकारों को भेजें जाएंगे। 

राष्ट्रीय सम्मेलन में न्यूनतम समर्थन मूल्य स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर तय किए जाने, न्यूनतम समर्थन मूल्य कानून बनाए जाने, मुक्त व्यापार समझौतों, कृषि निर्यात नीति, स्टोरेज सुविधा, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, कृषि विपणन, ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी। 

संगठन के चेयरमैन राजेंद्र सिंह मलिक, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान काफिले के साथ हरिद्वार जाएंगे। दोनों पदाधिकारियों का काफिला रविवार शाम पांच बजे शिव चौक मुजफ्फरनगर में पहुंचेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here