उत्तराखंड के बदरीनाथ धाम के कपाट गुरुवार, 19 नवंबर को पूरी विधि-विधान के साथ बंद कर दिए गए है। शाम 3 बजकर 35 मिनट पर अभिजीत मुहूर्त में शीतकाल के लिए कपाट बंद हो गए है। इस अवसर पर पांच हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।
कपाट बंद होने के मौके पर मंदिर को भव्य रूप से फूलों से सजाया गया। इसके अलावा दानी-दाताओं ने भंडारे भी आयोजित किए। सारे बदरीनाथ धाम में अभी बर्फ जमी हुई है तथा मौसम सर्द बना है। सेना की बैंड की सुमधुर लहरियों के बीच तीर्थ यात्रियों ने जय बद्री विशाल के जयकारे लगाए.