भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि राजनीति में अगर आगे बढ़ना है तो अपना अकाउंट भी आगे बढ़ाना पड़ता है। मैं एक अच्छा ऑडिटर हूं। जब किसी से बात करता हूं, तो ऑडिट करके बात करता हूं। उन्होंने कहा कि हर चुनाव का अपना एक रिपोर्ट कार्ड होता है। ऐसे में सभी चुने हुए भाजपा समर्थित प्रतिनिधि सुनिश्चित करें कि आपके इलाके में सेंध न लगे।
नड्डा रविवार को कांगड़ा और हमीरपुर संसदीय क्षेत्रों में आयोजित पंच परमेश्वर सम्मेलनों में संबोधित कर रहे थे। कांगड़ा के शाहपुर में कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उन्होंने कहा कि चुनावी नतीजों के बाद मुझे आप सभी से आकलन चाहिए कि आपके विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को कितने वोट पड़े हैं। आपने कितने लोगों से बात की थी।
उन्होंने कहा कि पार्टी समर्थित हर प्रतिनिधि के पास सिलेबस के रूप में तीन आंकड़े होने चाहिए। केंद्र और प्रदेश सरकार की क्या योजनाएं हैं। आयुष्मान भारत और हिमकेयर जैसी योजनाओं में क्या अंतर है और राष्ट्रीय स्तर से लेकर आपके इलाके में इन योजनाओं के कितने लाभार्थी हैं। नड्डा ने कहा कि सब प्रतिनिधि जमीनी स्तर पर संपर्क बनाए रखें। वकील, डॉक्टर, अध्यापक, इंजीनियर, लेखक या कवि जैसे समाज के प्रभावशाली लोगों को अपने साथ जोड़ें।