मुज़फ्फरनगर: बारिश से खेतों में धान और सब्जी को भारी नुकसान

जनपद में बेमौसम लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यवस्त हो गया है। समय पर पानी न होने से जो फसले सूखने के कगार पर थी अब बेमौसमी बारिश उन्हें नुकसान पहुंचा रही है। धान की पकी फसल खेतों में बिछ गई है। इसके अलावा सब्जियों की फसल को भी भारी नुकसान है। दूसरे शहर एवं गांव में बारिश से कुछ स्थानों पर मकान भी गिर गए। कृषि अधिकारी जसबीर सिंह तेवतया के अनुसार लगातर हो रही बारिश से सबासे अधिक धान की फसल को नुकसान हुआ है। वही आलू की बुआई में देरी होगी। हमारे क्षेत्र में इस समय अधिक बारिश नहीं होने से सब्जी की फलसों को कुछ प्रतिशत नुकसान हुआ है। जिसका सर्व किया जाएगी।

शनिवार देर शाम शुरू हुई हुआ बारिश का सिलसिला रविवार के दिन भी जारी रहा। दिन में रुक-रुककर बारिश होती रही। मुजफ्फरनगर शहर में बारिश हल्की रही लेकिन दिनभर रुक रुकर होती रही। इसके अलावा देहात क्षेत्रों में कई स्थानों पर तेज बारिश हुई। मुजफ्फरनगर शहर के उत्तरी सिविल लाइन में गैस पाइप के लिए खोदे गए गड़ढों की मिटी पड़ी होने से कीचड ही कीचड़ हो गया । इसके अलावा दिनभर बारिश से लोग घरों में दुबके रहे। धान के किसानों को बारिश से नुकसान है। जो धान कट चुका है वो खराब नहीं होगा। लेकिन जो धान खेत में खडा है व खेत में कटी धान की फसल को भारी नुकसान है। लगातार हो रही बारिश के चलते कटा धान पानी में भीग कर सड़ रहा है। जिसके किसानों को नुकसान है। धान की जो फसल अभी खेत में खड़ी है वह बिछ गई है। कृषि विभाग किसानों को नुकसान से राहत पहुंचाने के लिए खराब हुई धान का सर्व कराएगा। ताकि खराब हुई धान का आकलन किया जा सके। वही बारिश से केवल धान की ही फसल को नुकान नहीं हुआ है बल्कि आलू किसानों को भी बारिश का खामयाजा भुगतना पड़ेगा। बारिश के चलते आलू की फसल की बुआ करने में देरी होगी। तो अन्य सब्जी गोभी, टमाटर, खीरा, मुली आदि आदि प्रभावित हुई है। हालांकि कम बारिश होने से जनपद क्षेत्र में कुछ सब्जी की फसलों को भी नुकासान हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here