हिसार: बदमाश विनोद पानू गिरोह का 25 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार

हिसार पुलिस स्पेशल स्टाफ ने हत्या प्रयास के मामले में 25000 के इनामी गांव बधावड़ निवासी आरोपी बलजीत को गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर मांगा जाएगा। शुरुआती जांच में सामने आया है कि पकड़ा गया आरोपित पानू गैंग से संबंध रखता है। पुलिस रिकॉर्ड में आरोपी बलजीत पर तीन केस पहले से दर्ज हैं।

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने सोमवार को बताया कि 6 नवंबर 2021 में गांव बधावड़ निवासी बलजीत पर पुलिस ने जानलेवा हमला करने के आरोप में केस दर्ज किया था। उस पर आरोप था कि उसने साढ़े 4 एकड़ जमीन पर कब्जा करने की साजिश करते हुए रामअवतार पर जानलेवा हमला करवाया था। इस मामले में पुलिस दोबारा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है और मामले का मुख्य आरोपि बलजीत फरार चल रहा था।

पुलिस ने आरोपी पर 25000 का इनाम घोषित किया हुआ था। स्पेशल स्टाफ ने बलजीत को गिरफ्तार कर लिया है उसे अदालत में पेश जाएगा और मामले के बारे में और अधिक पूछताछ के लिए रिमांड मांगा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here