राजस्थान: जोधपुर में बारावफात के जुलूस में लगे सिर तन से जुदा के नारे

जोधपुर जिले में एक बार फिर सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने वाली घटना घटी। ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकाले जा रहे जुलूस में सिर तन से जुदा करने के नारे लगे। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार रविवार नौ अक्टूबर को जोधपुर में बारावफात के मौके पर जुलूस निकाला गया था। इस जुलूस में सैकड़ों युवा शामिल हुए थे। जुलूस के बीच सिर तन से जुदा के नारे लगाने लगाए गए। जुलूस में पुलिस भी मौजूद थी। जैसे ही हिंदू संगठनों का इसका पता चला, उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने देर रात मामले में एक आरोपी रोशन अली सिंधी को गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ की गई।

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि अब तक मामले में गिरफ्तार एक आरोपी रोशन अली इलाके में ही एक रेडिमेंट कपड़े की दुकान चलाता है। पुलिस रातभर दबिश देकर आरोपियों को तलाशने में जुटी रही।


बता दें कि इससे पहले भी जोधपुर में दंगे हुए थे, जो देशभर में सुर्खियों में रहा था। चौराहे पर मूर्ति में माला लगाने की बात को लेकर विवाद में दो पक्ष आमने-सामने हो गए। घटना में कई दर्जन लोग घायल हुए थे। जिसके चलते जोधपुर में कई दिनों तक नेट भी बंद रहा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here