पंजाब: खचाखच भरी बोलेरो अनियंत्रित होकर पलटी, किशोरी की मौत

यूपी से अमृतसर श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेकने जा रहे श्रद्धालुओं से खचाखच भरी बोलेरो खन्ना के हाईवे पर गांव बाहोमाजरा के पास पलट गई। हादसा सोमवार तड़के हुआ। हादसे में सिमरनजीत कौर (17) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 17 लोगों को चोटें आईं। एक महिला जसविंदर कौर को ज्यादा चोटें लगी हैं, जिसका अभी खन्ना के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। 

जानकारी के अनुसार, बोलेरो में नौ बच्चों सहित 18 लोग सवार थे। सभी यूपी के जिला रामपुर के बिलासपुर शहर के आनंद नगर के रहने वाले हैं। तरसेम सिंह गाड़ी चला रहा था। अचानक उसकी आंख लग गई और गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। गाड़ी खेतों में जा गिरी। तरसेम सिंह की बेटी सिमरनजीत सिंह कौर आगे बैठी थी। हादसे के बाद वह गाड़ी से निकल कर सड़क पर जा गिरी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाकी लोग खेतों में ही गिरे जिससे उन्हें ज्यादा चोंटे नहीं आईं। 

घायलों में तरसेम सिंह (47), पलविंदर सिंह (30), मृतका का नाना हरदीप सिंह (95), नानी स्वर्ण कौर (87), सिमरनजीत कौर (16), गुरमेज कौर (50), मां जसविंदर कौर (43), लाड कौर (30), हरशदीप कौर (14) मनजोत सिंह (16), गुरिंदर कौर (14), हरमंदीप कौर (13) अनुरीत कौर (15), संदीप कौर (15), अबीजोत सिंह (16) व ऊपनप्रीत कौर (15) शामिल हैं जिन्हें खन्ना के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here