लोगों का अभिवादन स्वीकार करने कार से बाहर निकले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे पर थे। गुजरात के जामनगर में उन्होंने कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया है। इन सबके बीच गुजरात के जामनगर जाने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बार फिर से खास अंदाज दिखा। दरअसल, जामनगर में प्रधानमंत्री के स्वागत में सड़क के दोनों और काफी संख्या में लोग खड़े थे। उनके अभिवादन को स्वीकार करने के लिए प्रधानमंत्री अपनी कार से बाहर आ गए। उन्होंने लोगों से हाथ मिलाए। इस दौरान नरेंद्र मोदी का एक प्रशंसक उनकी मां के साथ तस्वीर लेकर उनके पास पहुंचा। सबसे पहले तो प्रधानमंत्री ने उसे आशीर्वाद दिया। इसके बाद उस व्यक्ति ने प्रधानमंत्री से उस फोटो पर ऑटोग्राफ मांगे और पीएम ने उसे हंसते हुए स्वीकार किया और अपनी ऑटोग्राफ दी। 

इससे पहले जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर गए थे तो उन्होंने अपना काफिला एक एंबुलेंस के लिए रोक दिया था। उन्होंने पहले एंबुलेंस को जाने दिया, बाद में खुद गए। प्रधानमंत्री की छोटी-छोटी बातें अब खूब सुर्खियां बटोर रही है। इससे पहले आज ही अहमदाबाद के पास एक शैक्षिक परिसर के उद्घाटन के दैरान उन्होंने कहा कि वे समाज ही सफल होंगे, जो शिक्षा पर अपना ध्यान केंद्रित करते हैं। यह शैक्षिक परिसर जरूरतमंद छात्रों को समग्र विकास के लिए सुविधाएं मुहैया कराएगा। मोदी रविवार से गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि अधिक संख्या में युवा चिकित्सा, इंजीनियरिंग और ऐसे अन्य विषयों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। साथ ही, मैं कौशल विकास के महत्व पर भी जोर देना चाहता हूं। 

‘शहरी नक्सली’ गुजरात में प्रवेश की फिराक में: मोदी

इससे पहले एक जनसभा में उन्होंने आम आदमी पार्टी पर करारा हमला किया। मोदी ने सोमवार को कहा कि ‘‘शहरी नक्सली’’ अपना चोला बदलकर गुजरात में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन यह राज्य उन्हें बर्बाद कर देगा। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि शहरी नक्सली नए रूप में राज्य में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने अपना चोला बदल लिया है। वह हमारे मासूम और ऊर्जावान युवाओं को गुमराह कर रहे हैं। पिछले महीने गुजरात दौरे पर आए प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया था कि ‘‘शहरी नक्सली विकास विरोधी तत्व’’ होते हैं और उन्हें राजनीतिक समर्थन हासिल होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here