एकनाथ शिंदे गुट ने पार्टी निशान के लिए चुनाव आयोग के समक्ष दूसरी पेशकश की है। शिंदे खेमे ने चुनाव आयोग को अपने चुनाव चिन्ह विकल्प के रूप में ‘चमकता सूरज’, ‘ढाल और तलवार’ और ‘पीपल का पेड़’ सौंपा है। बता दें कि इससे पहले शिंदे गुट ने त्रिशूल, गदा और उगता सूरज के तीन चिह्न विकल्प के तौर पर चुनाव आयोग को सौंपे थे लेकिन इन्हें खारिज कर दिया गया था। इसके बाद चुनाव आयोग ने फिर से शिंदे गुट को नए विकल्प देने के लिए कहा।