ज्ञानवापी केस: कार्बन डेटिंग पर आ सकता है महत्वपूर्ण फैसला

ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर आज सुनवाई होगी। आज वाराणसी की दो अलग-अलग कोर्ट में दो मुकदमों की सुनवाई होगी। पहला केस, ज्ञानवापी परिसर में मिले कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग पर होनी है वहीं दूसरी सुनवाई ज्ञानवापी परिसर में मिले कथित शिवलिंग की पूजा-पाठ की मांग के अधिकार से संबंधित है। शिवलिंग की कार्बन डेटिंग की सुनवाई जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की कोर्ट में होगी। वहीं, दूसरे केस की सुनवाई सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट महेंद्र कुमार पांडेय की अदालत में होगी। 

ज्ञानवापी में सर्वे के दौरान सामने आए शिवलिंग की कार्बन डेटिंग पर जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में मंगलवार को मुस्लिम पक्ष प्रतिउत्तर दाखिल करेगा। मुस्लिम पक्ष का प्रतिउत्तर सुनने के बाद अदालत अपना आदेश सुना सकती है। मंगलवार को अदालत सबसे पहले मुस्लिम पक्ष को सुनेगी।

हिंदू पक्ष ने दावा किया कि ज्ञानवापी परिसर में शिवलिंग है।

दरअसल, शृंगार गौरी के नियमित दर्शन व अन्य विग्रहों के संरक्षण के मामले में 16 मई को सर्वे के दौरान मिले शिवलिंग के मुद्दे पर चार वादी महिलाओं ने बिना क्षति पहुंचाये शिवलिंग की जांच की मांग की है। इसके साथ ही उसके इर्द-गिर्द की कार्बन डेटिंग की मांग की है। इस पर जवाब देने के लिए अंजुमन इंतजमिया मसाजिद कमेटी ने समय मांगा था। अदालत में इस मामले में 11 अक्तूबर की सुनवाई की जाएगी। इसके साथ ही करमाइकल लाइब्रेरी के तोड़फोड़ के दौरान मिले गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति को सुरक्षित व संरक्षित करने का आवेदन पर भी सुनवाई की जाएगी।

आज शिवलिंग के पूजा-पाठ की मांग पर भी सुनवाई
वाराणसी। सिविल जज फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट सीनियर डिवीजन महेंद्र कुमार पांडेय की अदालत में मंगलवार को किरन सिंह की ओर से दाखिल अर्जी पर सुनवाई होनी है। वादिनी की ओर से कोर्ट में दाखिल अर्जी में ज्ञानवापी परिसर में मिले शिवलिंग के पूजा-पाठ राग-भोग आरती करने की मांग की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here