जब भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई होती है, तो विपक्ष सरकारी संस्थाओं को बदनाम करता है: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यदि सरकार किसी भ्रष्ट के खिलाफ कार्रवाई करती है, तो एक समूह हमारे खिलाफ चिल्लाता है। उन्होंने कहा कि जब भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई होती है, तो विपक्ष सरकारी संस्थाओं को बदनाम करने लग पड़ता है। उन्होंने पूछा कि क्या मुझे लोगों को लूटने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करनी चाहिए। 

मोदी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं से पूछिए कि क्या वे ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ गए हैं, जो माटी के लाल सरदार पटेल का सम्मान नहीं करते, उनके लिए गुजरात में कोई जगह नहीं होनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में कांग्रेस के ‘खामोशी से’ चुनाव प्रचार करने के प्रति भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं को सोमवार को आगाह किया और कहा कि विपक्षी पार्टी की साजिश का मुकाबला करने के लिए सत्तारूढ़ दल (भाजपा) को अपनी चुनाव रणनीति में आंशिक बदलाव करना होगा। 

अपने गृह राज्य में मोदी ने कहा कि ऐसा लगता है कि कांग्रेस ने गुजरात में इस बार अपनी रणनीति बदल ली है, जहां अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं। उन्होंने आणंद जिले के वल्लभ विद्यानगर में भाजपा की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं आपको आगाह करना चाहता हूं कि क्योंकि मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि इस बार कांग्रेस ने एक नयी रणनीति अपनाई है। मैंने जांच नहीं की है, लेकिन सरसरी तौर पर मुझे ऐसा लगता है।” मोदी ने कहा कि पूर्ववर्ती विधानसभा चुनावों में कांग्रेस काफी शोर-शराबा किया करती थी और भाजपा का सफाया करने की शेखी बघारती थी। 

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन 20 वर्षों में हम नहीं हारे, इसलिए उसने कुछ नया किया है। इसी कारण हमें सतर्क रहने की जरूरत है।” वह गुजरात के 13 वर्षों तक मुख्यमंत्री रह चुके हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस खुलकर कुछ नहीं कह रही है, लेकिन गांवों में जाकर और अपने लाभ के लिए दूसरों को प्रभावित करने की अपनी पुरानी तरकीब अपना रही है। उन्होंने कहा, ‘‘वे (कांग्रेस के नेता) खबरों में नहीं दिख रहे हैं, ना ही संवाददाता सम्मेलन कर रहे हैं, ना भाषण दे रहे हैं। इसलिए भ्रमित नहीं हों। यह (कांग्रेस) बोल नहीं रही है, लेकिन यह गांवों में पहुंच रही है, बैठक कर रही है।” उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को सतर्क रहने और मुख्य विपक्षी दल की इस नयी रणनीति का मुकाबला करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘‘इस तथ्य के आधार पर उसका आकलन नहीं करें कि उसने जन सभाएं, संवाददाता सम्मेलन नहीं किए हैं, या बयान नहीं दिए हैं…आपको आगामी चुनावों के लिए सतर्क रहने की जरूरत है।” 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here