दिल्ली-एनसीआर में लगातार 4 दिन की बारिश के बाद आज सुबह दिखा कोहरा

दिल्ली एनसीआर में कई दिनों तक चला बारिश का दौर अब थम चुका है. चार दिनों तक लगातार हुई बारिश के आज दिल्ली एनसीआर में दिन की शुरुआत कोहरे के साथ हुई. आज सुबह 6 बजे से ही ग्रेटर नोएडा, नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली और गुरुग्राम के कई इलाकों में कोहरे की चादर छा गई. हालांकि दिन बढ़ने के साथ ही कई इलाकों में कोहरा कम होने की जानकारी मिली है. हालांकि मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए अनुमान में आज आसमान में बादल छाये रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का आशंका जाहिर की गई है.

गुवाहाटी में अगले दो दिनों तक होगी बारिश
 असम में अभी भी भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए राजधानी राज्य में में बारिश का पूर्वानुमान जताया है. राज्य के धेमाजी, लखीमपुर और डिब्रूगढ़ जिलों सोमवार को भारी बारिश हुई. राज्य में  बारिश की वजह से ब्रह्मपुत्र नदी जोरहाट जिले के नेमाटीघाट में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.  मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार तक राज्य के 21 जिलों में विभिन्न स्थानों पर गरज के साथ छीटें पड़ने और बिजली चमकने के साथ बारिश होने के आसार हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here