स्वामी प्रसाद मौर्य के निजी सचिव के खिलाफ लव जिहाद समेत मारपीट के आरोप

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के निजी सचिव पर लव जिहाद सहित अन्य मारपीट के आरोप लगे हैं. पुलिस ने निजी सचिव सज्जाद और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने के साथ ही छेड़छाड़ के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के गोमती नगर थाना क्षेत्र स्थित रहने वाली पीड़िता अपनी बहन के साथ फ्लैट में रहती है. पीड़िता की बहन ग्राम पंचायत अधिकारी है. पीड़िता का आरोप है कि सज्जाद ने उसकी छोटी बहन को अपने जाल में फंसाया है और लव जिहाद की कोशिश कर रहा है. 

पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया कि घटना के दिन वह लुलु मॉल गई थी और लौटते समय 1090 चौराहे पर पहुंची तो इस दौरान निजी सचिव सज्जाद दिखा, जो स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ मौजूद था. पीड़िता ने काफिले के पीछे जाकर स्वामी प्रसाद मौर्य से सज्जाद की शिकायत करने की कोशिश की, लेकिन उसकी बात नहीं सुनी गई.

आरोप है कि इस दौरान वहां मौजूद गार्ड ने मारपीट की और बहन के कपड़े फाड़ दिए. पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी सज्जाद पीएफआई का सदस्य भी है, फिलहाल मेरा पूरा परिवार डरा हुआ है. पुलिस ने इस पूरे मामले पर पीड़िता की तरफ से एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच की जा रही है.

डीसीपी प्राची सिंह के मुताबिक, इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच एसीपी को दी गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here