देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,139 मामले सामने आए

वैश्विक महामारी कोरोना के मोर्चो पर भारत के लिए आज भी थोड़ी राहत की खबर है। मंगलवार के मुकाबले देश में आज भी कोरोना के दैनिक मामले में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके साथ ही देश में आज कोरोना के 2100 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं।

बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 2,139 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 13 लोगों की जानें गई है। इससे पहले सोमवार को देश में कोरोना संक्रमण के 1,957 नए मामले दर्ज किए गए थे। जबकि 8 लोगों की मौतें हुई। कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की दैनिक संख्या में 182 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 2,139 नए केस सामने आए हैं जबकि 13 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 2,654 लोग कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब रहे। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 26 हजार 292 रह गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 82 की कमी दर्ज की गई है।

इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 18 हजार 553 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4 करोड़ 40 लाख 65 हजार 372 पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 28 हजार 835 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here