पंजाब: गैंगस्टर मनप्रीत मन्ना और गोल्डी बराड़ के साथी हथियारों सहित गिरफ्तार

बठिंडाः आई.जी. सुखविंदर सिंह छीना ने खुलासा किया कि पिछले समय से कुछ गैंगस्टर जेल में बैठकर शहर के व्यपारियों को धमकियां देकर फिरौती मांगने का रैकेट चला रहे थे। इस पूरे रैकेट के मास्टरमाइंड गैंगस्टर मनप्रीत सिंह मन्ना और विदेश में बैठा गोल्डी बराड़ है। 

इन पर नकेल कसने के लिए विशेष टीम बनाई गई, जिसके बाद पुलिस टीम ने गैंगस्टर मनप्रीत मन्ना और गैंगस्टर गोल्डी बराड़ गैंग के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया, जिनसे 4  हथियार बरामद हुए हैं, जिनमें 30 बोर का पिस्तौल, दो 32 बोर रिवाल्वर, एक 12 बोर की गन्न और 15 से 20 लाख रुपए की नकदी बरामद की है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here