राजोरी जीएमसी में मारपीट का विरोध करने वाले 20 जूनियर स्टाफ नर्सों को नोटिस

सरकारी मेडिकल कॉलेज राजोरी में मारपीट का विरोध करने वाले 20 जूनियर स्टाफ नर्सों को जीएमसी प्रशासन ने कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब तलब किया है। नोटिस में लिखा है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो  में दिखाया जा रहा है कि लड़ाई-झगड़े के बाद जूनियर स्टाफ नर्स प्रदर्शन कर जीएमसी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर बेबुनियाद और झूठे आरोप लगा रहे हैं।

इस मामले में आरोपी टेक्निकल असिस्टेंट नासिर खान को निलंबित कर पहले ही जीएमसी जम्मू अटैच किया। उसके खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। जीएमसी राजोरी के नर्सिंग सुपरवाइजर ने मामले की जांच रिपोर्ट में लिखा है कि सोमवार को 20 जूनियर स्टाफ नर्स (जेएसएन) वेट ड्यूटी (दोपहर 2 से शाम 8 बजे) पर मौजूद नहीं थे। 

सभी ने धरना प्रदर्शन में भाग लेकर न सिर्फ अस्पताल की इमरजेंसी सेवाओं को प्रभावित किया, बल्कि अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों को भी परेशानी में डाला। इसके अलावा धरना प्रदर्शन कर रहे जूनियर स्टॉफ नर्सों ने जीएमसी का मुख्य गेट बंद कर दिया।

मारपीट में घायल विश्व शर्मा को उसके बेड के साथ गेट पर ले गए, जिससे भी अस्पताल में आने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। जीएमसी प्राचार्य ने नोटिस में लिखा है कि सरकारी कर्मियों को इस प्रकार से व्यवहार नहीं करना चाहिए और ऐसा करने वालों के खिलाफ क़ानून के तहत कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

यह था मामला

सोमवार को जीएमसी राजोरी में उस समय बवाल मचा था, जब चिकित्सा अधीक्षक के पास फरियाद लेकर पहुंचे जेएसएन को वहां तैनात टेक्निकल असिस्टेंट नासिर खान ने पहले रोका और बाद में कुछ अन्य युवकों को साथ लेकर मारपीट की।

उसके बाद जीएसएन द्वारा धरना प्रदर्शन के बाद जीएमसी प्रशासन हरकत में आते हुए टेक्निकल असिस्टेंट नासिर खान को निलंबित करके जीएमसी जम्मू अटैच किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।

किस-किस को मिला कारण बताओ नोटिस

सोमेश सूदन, रुबिया चौधरी, ऑफिआ कौसर, अविनाश जंगराल, विश्व मोहन शर्मा, शिवम बाली, रिनू शर्मा, रुबिया सुल्ताना, साक्षी शर्मा, फौजिया कौसर, सोनिया शर्मा, गगन गुप्ता, अक्षय कुमार, सुनंदा लंगेह, प्रबलीन कौर, बुर्शा अजीन, तलत बुर्शा, रूही भासन, पलवी शर्मा और रोजी कौसर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here