करवा चौथ के मौके पर गुरुवार को भरतपुर जिले के भुसावर थाने के पथेना गांव में रंजिश के चलते दो पक्षों में फायरिंग हुई। इस घटना में पिता और दो पुत्रों की मौत हो गई। दो लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही भुसावर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घटना के बाद आरोपी पक्ष के लोग गांव छोड़ कर फरार हो गए हैं। दोनों पक्षों के बीच कुछ दिन पहले आपसी रंजिश को लेकर विवाद हुआ था। बृहस्पतिवार को दोपहर फिर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। एक पक्ष की ओर से हुई फायरिंग में बिजेंदर, उसके दो पुत्र हेमू और किशन की गोली लगने से मौत हो गई। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया है। मृतक किशन राजस्थान पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात था।