ब्रिटेन के वित्त मंत्री क्वासी क्वार्टेंग को बर्खास्त किया गया: रिपोर्ट

ब्रिटेन (Britain) के नव नियुक्त वित्तमंत्री क्वासी क्वार्टेंग (Kwasi Quarteng) को बर्खास्त कर दिया गया है। क्वासी क्वार्टेंग ने इसकी पुष्टि की है। क्वार्टेंग ने लिज ट्रस (Liz Truss) के नए आर्थिक पैकेज को पेश करने के महज दस में बाद हुए बदलाव के बाद बनी स्थितियों के बीच पद छोड़ दिया है। वह ब्रिटेन के वित्तमंत्री के पद पर मात्र छह सप्ताह रह पाए। पद से हटने के साथ ही क्वार्टेंग ने 1970 के बाद से ब्रिटेन में सबसे कम समय तक चांसलर रहने का ‘रिकॉर्ड’ अपने नाम कर लिया है।

टैक्स कटौती से ब्रिटेन के वित्तीय बाजार में मची है हलचल

ब्रिटेन के वित्त मंत्री क्वासी क्वार्टेंग ने योजना से एक दिन पहले वाशिंगटन में एक अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की बैठक से वापस उड़ान भरी थी। आज पीएम लिज ने उन्हे कैबिनेट से हटा दिया। बता दें कि लिज ट्रस सरकार के बड़े पैमाने पर कर कटौती ने वित्तीय बाजार में उथल-पुथल मचा दी है। अब ब्रिटिश पीएम पर आर्थिक पैकेज पर निर्णय बदलने के लिए दबाव है। वे इसको लेकर संवाददाता सम्मेलन करने जा रही हैं। हालांकि उससे पहले ही उनके वित्त मंत्री क्वासी क्वार्टेंग ने अपना इस्तीफा दे दिया।

 वित्त मंत्री ने पद छोड़ने से किया था इंकार

वित्त मंत्री ने पद छोड़ने से किया था इंकार

क्वासी क्वार्टेंग के कार्यकाल में कर में कटौती की घोषणा की गयी जिससे पौंड की विनिमय दर में भारी गिरावट आई। गौरतलब है कि क्वार्टेंग ने बस एक दिन पहले बृहस्पतिवार को पद से हटने की बात को खारिज कर दिया था और कहा था कि वे कहीं नहीं जा रहे हैं। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि वित्त मंत्री के पद छोड़ने के बाद ट्रस शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन कर सकती हैं। लिज ट्रस पर 48 अरब डॉलर के कर कटौती के कुछ प्रस्तावों को खत्म करने का काफी दबाव है। कर कटौती के प्रस्तावों से वित्तीय बाजार पर प्रतिकूल असर पड़ा और उससे निपटने के लिये बैंक ऑफ इंगलैंड को कदम उठाना पड़ा है।

ऋषि सुनक के कट्टर समर्थक ग्रांट शाप्स को मिला पद

ऋषि सुनक के कट्टर समर्थक ग्रांट शाप्स को मिला पद

इससे पहले 10 अक्टूबर को प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने ऋषि सुनक के कट्टर समर्थक ग्रेग हैंड्स को कनिष्ठ वाणिज्य मंत्री बनाया था। ग्रेग हैंडस से पहले इस पद पर कोनोर बर्न्स(Conor Burns) नियुक्त थे। बर्न्स पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप रहने का आरोप है। लगातार बढ़ती नाराजगी के बाद पीएम ने बर्न्स को पद से हटा दिया। ऐसा माना जा रहा है कि लिज ट्रस ने यह कदम अपनी कंजरवेटिव पार्टी में हो रहे लामबंदी और विद्रोही कदमों को रोकने के लिए उठाया है।

आर्थिक मोर्चे पर फेल नजर आ रहीं लिज ट्रस

आर्थिक मोर्चे पर फेल नजर आ रहीं लिज ट्रस

गौरतलब है कि बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद ब्रिटेन में हाल ही में प्रधानमंत्री पद संभालने वाली लिज ट्रस आर्थिक मोर्चे पर बुरी तरह से पस्त नजर आ रही हैं। ट्रस सरकार महंगाई पर काबू पाने में विफल साबित हो रही है। इस वजह से ट्रस को अपनी ही पार्टी के सांसदों का विरोध झेलना पड़ रहा है। कई सांसदों ने तो वित्त मंत्री को अल्टीमेटम भी दे दिया है कि यदि ट्रस वित्त मंत्री क्वासी क्वारटेंग को नहीं हटाती हैं तो उन्हें बगावत झेलनी पड़ सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here