हिमाचल चुनावः 25 अक्टूबर होगी नॉमिनेशन की लास्ट डेट

नई दिल्ली. निर्वाचन आयोग द्वारा शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान करते ही हिमाचल प्रदेश में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. देश के इस पहाड़ी राज्य में एक ही चरण में 12 नवंबर को मतदान होगा, जबकि गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीख पर अभी कुछ समय तक सस्पेंस ही रहेगा. हिमाचल की 68 सीटों पर एक साथ मतदान के बाद 8 दिसंबर को रिजल्ट घोषित होगा.

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की घोषणा को लेकर सुबह से ही अनुमान लगाया जा रहा था. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में हिमाचल में चुनाव के लिए 12 नवंबर की तारीख घोषित की है. मतदान के बाद 8 दिसंबर को मतगणना की जाएगी. इस घोषणा के साथ ही हिमाचल में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई.

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव का पूरा कार्यक्रम

चुनाव आयोग की ओर से की गई हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की घोषणा में जो कार्यक्रम जारी किया गया उसमें गजट नोटिफिकेशन की तारीख 17 अक्टूबर 2022, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर, नामांकन पत्रों की जांच 27 अक्टूबर, नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर, मतदान की तिथि 12 नवंबर और मतगणना 8 दिसंबर को होगी.

8 जनवरी तक है हिमाचल विधानसभा का कार्यकाल
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की कुल 68 सीटें हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने वहां जीत दर्ज की थी. पिछले कुछ दशकों में इस पहाड़ी राज्य में सत्ताधारी पार्टी का फिर से सत्ता में लौटने में विफलता का एक इतिहास रहा है. कुमार ने कहा कि निर्वाचन आयोग स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और प्रलोभन मुक्त चुनाव कराने को प्रतिबद्ध है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल आठ जनवरी को समाप्त होगा.

दीपावली के बाद हो सकती है गुजरात चुनाव की घोषणा
चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनावों को लेकर अभी सस्पेंस कायम रखा है. गुजरात चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की गई, जो इस साल के अंत तक होने की उम्मीद थी. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि ‘हम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं. मतदान 12 नवंबर को होगा. हम चुनाव में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के प्रयास कर रहे हैं और हम चुनाव के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को प्रकट करने का भी प्रयास करते हैं.’

18 फरवरी तक है गुजरात विधानसभा का कार्यकाल
उन्होंने कहा गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 18 फरवरी 2023 को समाप्त होगा, जबकि हिमाचल सदन का कार्यकाल 8 जनवरी 2023 को समाप्त होगा. 182 सीटों वाली गुजरात विधानसभा में भाजपा के 111 और कांग्रेस के 62 विधायक हैं. पिछले महीने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे ने चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए गुजरात और हिमाचल का दौरा किया था. 14वीं गुजरात विधानसभा चुनाव 9 दिसंबर और 14 दिसंबर 2017 को हुआ था.वोटों की गिनती 18 दिसंबर को हुई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here