पत्नी की दहेज हत्या में आरोपित पति गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर में 2 दिन पहले विवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित पति शाकिर और उसकी मां के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न और दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपित शाकिर को अरेस्ट कर लिया।

भागने के फिराक में था आरोपित शाकिर

सीओ सदर यतेन्द्र नागर ने बताया कि थाना चरथावल क्षेत्र के गांव निरधना में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में कामिल निवासी झबरेड़ा जनपद हरिद्वार ने मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि 13 अक्टूबर को उसकी बेटी सना को उसके पति शाकिर और सास ने गला घोंटकर मार डाला। सीओ ने बताया कि पुलिस ने तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। उन्होंने बताया कि शनिवार को पुलिस ने निरधना मोड़ से घटना में आरोपित शाकिर को अरेस्ट कर लिया। वह उस समय फरार होने के फिराक में था। सीओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपित को गिरफ्तार कर उसका चालान किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here