एक रिक्शा चालक के घर में चार्जिंग पर लगी ई-रिक्शा में शॉर्टसर्किट से आग लग गई,आग लगने से पूरी ई-रिक्शा जलकर राख हो गई।इस दौरान घर में अफरा-तफरी मच गई।
मीरापुर कस्बें में जामा मस्जिद के निकट रहने वाला रिजवान पुत्र यामीन ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का जीवन पोषण करता है।प्रतिदिन की तरह शुक्रवार की रात्रि रिजवान ने अपने घर में ई-रिक्शा खड़ी की थी शनिवार की सुबह रिजवान ने ई-रिक्शा को चार्जिंग पर लगाया तथा अपने अन्य काम में जुट गया,इसी दौरान चार्जिंग पर लगी ई-रिक्शा में अचानक शॉर्टसर्किट से आग लग गई,कुछ ही देर में आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया,आग लगी देख घर में मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई।लोगो ने बामुश्किल आग को बुझाया किन्तु तब तक ई-रिक्शा जलकर नष्ट हो चुकी थी।ई-रिक्शा चालक रिजवान ने बताया कि आग से करीब डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है।