मुजफ्फरनगर के बसेडा गांव में शनिवार को राजस्व विभाग की टीम पहुंची। टीम ने अनुसूचित जाति की बस्ती को सरकारी भूमि बताया। इस दौरान टीम अपने साथ सरकारी बोर्ड भी लाई थी। सूचना के मुताबिक, सरकारी बोर्ड अभी लगा भी नहीं था कि सदमे से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सूचना के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम अनुसूचित जाति की बस्ती को सरकारी जमीन पर बता रही है। इसको लेकर पहले भी विरोध किया गया था। शनिवार को राजस्व विभाग की टीम पहुंची और बस्ती के लोगों को चेतावनी दी।
इसी दौरान सूचना सून बुजुर्ग व्यक्ति कश्मीरा (70) की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। बुजुर्ग की मौत के बाद मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए। उनका कहना है कि 1975 में उक्त भूमि पर प्लाट काटे गए थे, उनके पास रसीद भी है।