मुजफ्फरनगर। जनपद की बुढाना कोतवाली पुलिस ने आगामी दिवाली के त्यौहार के मद्देनजर शनिवार को एक अवैध पटाखा फैक्ट्री पर छापेमारी करते हुए मौके से एक व्यक्ति की गिरफ्तार कर लिया है और मौके से लाखों रुपए के पटाखे जब्त किये है।
सीओ सिटी विनय कुमार गौतम के मुताबिक बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कस्बे की शफीपुर पट्टी में चल रही एक अवैध पटाखा फैक्ट्री पर छापेमारी करते हुए मौके से एक मौहम्मद नजर नाम के व्यक्ति को लाखों के अवैध पटाखे और सामग्री के साथ गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस ने अवैध पटाखा फैक्ट्री के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद गिरफ्तार किए गए व्यक्ति नजर को सलाखों के पीछे भेज दिया। पकड़ा गया आरोपी मौहम्मद नजर अपने पिता मौहम्मद अकबर के लाइसेंस पर पिता की मृत्यु होने के बाद अवैध तरीके से घर में पटाखे बना रहा था जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से पटाखे और आरोपी मौहम्मद नजर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।