बिजनौर: भूमि पर कब्जा करने गई टीम पर हमला, ग्रामीणों ने किया पथराव

बिजनौर जनपद के नहटौर में एक भूमि पर कब्जे कराने गई राजस्व विभाग और पुलिस टीम का ग्रामीणों ने विरोध कर दिया। विरोध कर रहे ग्रामीणों को पुलिस ने लाठियां फटकार कर खदेड़ दिया। इसके बाद भारी संख्या में आए ग्रामीणों ने पथराव करते हुए पुलिस को दौड़ा दिया। वहीं कर्मियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई।

यह है पूरा मामला
नहटौर धामपुर मार्ग पर ग्राम पंचायत बैरमनगर में राजस्व विभाग की टीम पुलिस के साथ सोमवार को एक विवादित भूमि पर कब्जा कराने के लिए गई थी। जिसका ग्रामीणों ने उक्त भूमि ग्राम समाज की बताते हुए विरोध करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों को रोकने के दौरान विवाद हो गया। पुलिस ने पहले लाठी फटकारते हुए ग्रामीणों को खदेड़ दिया। बाद में ग्रामीण बड़ी संख्या में आ गए और पुलिस से भीड़ गए। ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव व बोतले फेंकनी शुरू करते हुए दौड़ा दिया। पुलिस ने ग्राम प्रधान पति सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

ग्राम पंचायत बैरमनगर के खसरा नंबर 68 की भूमि को लेकर विवाद चला आ रहा है। उक्त भूमि के पूर्व में दो आदमियों को पट्टे आंवटित किए गए थे। राजस्व विभाग की टीम ने करीब एक माह पूर्व पैमाइश करते हुए पट्टों की भूमि को छोड़कर बाकी भूमि पर पंचायत घर बनने की अनुमति दे दी थी। पट्टे की भूमि धारकों ने बैनामा कर दिया था। जिस पर राजस्व विभाग की टीम पुलिस के साथ सोमवार को बैनामा धारकों को कब्जा दिलाने के लिए गई थी। इस दौरान ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया। 

वहीं पहले तो मौके पर आ रहे ग्रामीणों को पुलिस ने खदेड़ दिया। बाद में ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया। उधर, ग्रामीणों के विरोध के चलते काम को रोक दिया गया। पुलिस के जाने पर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर बनाई गई नींव को उखाड़ दिया और ईंट उठाकर ले गए। वहीं फोटो खींच रहे कई युवकों के साथ भी मारपीट भी की गई। एक अस्पताल में लगे सीसीटीवी को भी तोड़ दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here