सुरक्षा बलों ने एक बार फिर बहादुरी का परिचय दियाः पीएम मोदी

जम्मू कश्मीर के नगरोटा में सुरक्षाबलों ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए चार आतंकियों को ढेर कर दिया था। अब इस मुठभेड़ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समीक्षा बैठक की। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और एनएसए अजीत डोभाल भी थे। समाचार एजेंसी एएनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया कि आतंकी 26-11 की बरसी पर बड़े हमले की साजिश रच रहे थे।

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े 4 आतंकवादियों की मौत और उनके पास बड़ी मात्रा में हथियारों और विस्फोटकों का मिलना इश बात का संकेत देती है कि एक बार फिर तबाही मचाने की आतंकवादियों की साजिश को नाकाम कर दिया गया है। 

सुरक्षाबलों ने अत्यंत बहादुरी का परिचय दिया
उन्होंने कहा, हमारे सुरक्षाबलों ने एक बार फिर अत्यंत बहादुरी और प्रोफेशनलिज्म का प्रदर्शन किया है। उनकी सतर्कता ने, जम्मू कश्मीर में जमीनी स्तर पर लोकतंत्र पर निशाना साधने वालीं नापाक साजिशों को विफल कर दिया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here