मुख्तार अंसारी केस: तत्कालीन एडीएम सिटी सहित दो की हुई गवाही

बांदा जेल में निरुद्ध मऊ के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के मामले में मंगलवार को आगरा के स्पेशल जज (एमपी-एमएलए) अर्जुन की कोर्ट में तत्कालीन एडीएम सिटी एके सिंह एवं खंदौली निवासी जगवीर की गवाही हुई। दोनों गवाहों से मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता डॉ. रवि अरोरा ने जिरह की। कोर्ट ने अगली गवाही के लिए तत्कालीन सिटी मजिस्ट्रेट पीएन दुबे और एसएसपी सुबेश कुमार सिंह को तलब किया है। गवाही के लिए नौ नवंबर की तिथि नियत की है।

यह है मामला

मामले के अनुसार, 18 मार्च 1999 को पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी केंद्रीय कारागार में निरुद्ध थे। तत्कालीन जिलाधिकारी आरके तिवारी और एसएसपी सुबेश कुमार सहित अन्य ने छापा मारा था। मुख्तार अंसारी की बैरक को चेक किया था। बैरक से बुलेट प्रूफ जैकेट, मोबाइल और सिम बरामद किया था। 

इस मामले में थाना जगदीशपुरा में मुकदमा दर्ज किया गया। पूर्व विधायक को आरोपी बनाया गया। मामले में कुल 25 गवाह हैं। अब तक तत्कालीन जिलाधिकारी, वरिष्ठ अधीक्षक केदारनाथ, वादी शिवशंकर शुक्ला, एसआई रूपेंद्र गौड़ सहित आठ की गवाही हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here